DHANBAD | मंगलवार को बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक मंडी परिसर में अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता मेंu संपन्न हुई। जिसमें जिला चेंबर के आह्वान पर कल 1 नवंबर से अनिश्चितकालीन बंद में बाजार समिति चेंबर के व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान को पूर्ण रूप से बंद रखेंगे। बैठक में राजकुमार अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, गौरव गर्ग, दीपक कटेसरिया, सुरेंद्र जिंदल, अजय बंसल, हेली सिंह, मनजीत सिंह, विवेक अग्रवाल, नवीन मण्डल, बिट्टू लाडिया, अजीत गुप्ता, सूरज यादव, शुभम मित्तल, पप्पू गुप्ता, शरद अग्रवाल, राजेश लोहानी, उत्तम हडोडिया, विक्की सांवरिया इत्यादि सदस्य उपस्थित थे। मालूम हो कि 28 अक्टूबर की रात करीब 8 बजकर 45 मिनट में धनबाद में बैंक मोड़ थाना इलाके में ‘कार सेंटर’ नामक प्रतिष्ठान के मालिक दीपक अग्रवाल अपनी दुकान में बैठे थे. तभी अपराधियों ने गोली मार दी थी. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया है. बताया जाता है कि दीपक को पहले से रंगदारी के लिए धमकी मिल रही थी. इस घटना के बाद से जिलेभर के व्यवसायी गुस्से में हैं।
Related Posts
DHANBAD | पतंजलि योग समिति ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर निकाला जागृति यात्रा
DHANBAD | धनबाद में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में…
Jharkhand Andolankari Neelkanth Rawani Ko Dhanbad DC Ne Kiya Sammanit | उपायुक्त ने शाॅल ओढाकर एंव प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
मौके पर उप विकास आयुक्त शशि रंजन , वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दन , अपर समाहर्ता बिनोद कुमार , सहित जिला के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। नीलकंठ रवानी को झारखंड आदोंलनकारी का सम्मान मिलने पर पूर्व सांसद रवीन्द्र
DHANBAD | 13 वीं झारखंड राज्य कैडेट जूडो चैम्पियनशिप में धनबाद बना उपविजेता
7 स्वर्ण, 3 रजत वा 8 कांस्य पदक जीते Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join…