शोभा तिवारी के निधन से बाघमारा क्षेत्र में शोक की लहर, रात्रि में होगा अंतिम संस्कार
Journalist Wife Death News: पत्रकारिता जगत में शोक, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने जताया दुःख
Journalist Wife Death News: बाघमारा मुराईडीह के निवासी और वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र तिवारी की पत्नी शोभा तिवारी (उम्र 45 वर्ष) का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। इस दुखद समाचार से न केवल परिजन बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शोभा तिवारी एक पारिवारिक और सामाजिक रूप से सम्मानित महिला थीं। उनके असामयिक निधन से इलाके में गहरा दुःख व्याप्त है।
देर रात होगा अंतिम संस्कार, पत्रकार और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शोभा तिवारी का अंतिम संस्कार रविवार रात्रि 10 बजे लिलौरी मंदिर श्मशान घाट पर किया जाएगा। अंतिम दर्शन और विदाई के समय प्रेस क्लब कतरास के अनेक पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहेंगे।
प्रेस क्लब कतरास के महासचिव विनय वर्मा, सह सचिव दीपक गुप्ता, उपाध्यक्ष सोहन विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सुमन सिंह समेत पत्रकारों में जितेंद्र पासवान, संतोष डे, राजू वर्मा, मृत्युंजय कुमार, संतोष दास, शिवानंद पांडे, सुधीर सिंह, निकेश पांडे सहित अनेक मीडिया साथी मौके पर पहुंचे।
जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
शोक समाचार मिलने के बाद कई जनप्रतिनिधि भी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा, झामुमो नेता अजमुल अंसारी, डॉ बीके राम, गौतम मंडल, बिनोद मुखिया, जालिम रजक मुखिया और नवीन सिंह जैसे नेता परिवार के साथ दुख की इस घड़ी में खड़े नजर आए।
निष्कर्ष
पत्रकार सत्येंद्र तिवारी की पत्नी शोभा तिवारी के आकस्मिक निधन से न केवल उनका परिवार बल्कि पत्रकारिता जगत, सामाजिक वर्ग और जनप्रतिनिधि वर्ग भी शोकाकुल है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को संबल प्रदान करे।