Ad
VK Tutorials

कांग्रेस का अभियान | सैंकड़ों युवकों ने थामा कांग्रेस का दामन । माला पहनाकर जिलाध्‍यक्ष ने किया स्वागत

सोमवार को बेकारबांध वार्ड नंबर 20 में कांग्रेस का बूथ कमेटी के अभियान को मजबूत के संदर्भ में धनबाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा।

कांग्रेस का अभियान | सोमवार को बेकारबांध वार्ड नंबर 20 में कांग्रेस का बूथ कमेटी के अभियान को मजबूत के संदर्भ में धनबाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा।

धनबाद: सोमवार को बेकारबांध वार्ड नंबर 20 में कांग्रेस का बूथ कमेटी के अभियान को मजबूत के संदर्भ में धनबाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने सभी को माला पहना कर सदस्यता ग्रहण कराया श्री सिंह ने अपने संबोधन में मोदी पर तंज कसते हुए कहा 100 कडोड़ के हेलीकॉप्टर में उड़ कर 5 कड़ोड की बी एम डबलू कार में चल कर लाखों रूपिए के पंडाल में खड़े हो कर कहते हैं की मैं फकीर हुं, जब फकीर ऐसे होते हैं तो, अमीर कैसे होते हैं,, ये जानना चाहता हूं,, इस मौके पर कारकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवनीत नीरज, दिनेश सिंह, शशि यादव समेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मिर्तुञ्जय सिंह ने किया,,इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसी नेताओं ने वार्ड नंबर 20 के मनोनीत वार्ड अध्यक्ष गोलू यादव और उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह को माला पहनकर स्वागत किया गया। भूत कमेटी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं ने कहा इस बार आगामी धनबाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएगा।