
KATRAS | बाघमारा विधानसभा अंतर्गत कपूरिया मोड़ में झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय मनसू महतो के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता रतिलाल टुडू उपस्थित होकर उनके मूर्ति पर पुष्प माला पहनाकर पुष्प पंखुड़ियों से श्रद्धासुमन अर्पित की। मौके पर श्री टुडू ने कहा कि लोगों को स्वर्गीय मनसू महतो के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। दिवंगत ने सबकुछ निछावर कर झारखंडवासियांे को एक राह दिखाई है। इस अवसर पर नरेश महतो, दुर्गा मरांडी, संजय रजवार, रौनक़ सिन्हा, सहजाद अंसारी, जाहिद कुरैसी, रितिक सिंह, पारस ठाकुर, पप्पू चौहान, सोनू कुमार, कृष्णा भुइँया, सागर कुमार, बीरेंद्र भुइयाँ कृष्णा चौहान, छोटू महतो आदिं मौजूद रहे।