
KATRAS | शनिवार १४ अक्टूबर को छाताबाद निवासी समाजसेवी सरदार रिक्की सिंह की माता गुरमीत कौर के अंतिम अरदास एवं भोग (लंगर) कार्यक्रम में बाघमारा विधायक ढुलू महतो रानी बाजार स्थित गुरूतेग बहादूर मेमोरियल हॉल पहुंचे। श्री महतो रिक्की सिंह से िमलकर सांत्वना दी। मौके पर राजू सरदार समेत गुरूद्वारा कमेटी के दर्जनों सदस्य मौजूद थे। मालूम हो कि सरदार रिक्की सिंह की माता गुरमीत कौर का निधन 7 अक्टूबर को हो गया था।