November 29, 2023

परंपरागत तरीके से भव्य झांकी और जुलूस निकालने की तैयारी जुटी कमेटी

DHANBAD | आगामी दुर्गा पूजा को लेकर दशवीं के दिन धनबाद जिला के सिंदरी के सहरपुरा शिव मंदिर प्रांगण में रावण दहन का भव्य आयोजन को लेकर पूर्व पार्षद दिनेश सिंह के नेतृत्व में सिंदरी सहरपुरा भूँजा मोड़ स्थित प्रभु धाम व पूर्व पार्षद कार्यलय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिलाउपाध्यक्ष मुकेश सिंह उपस्थित हुए। बैठक में शिवमंदिर सहरपुरा रावण दहन कमिटी के सदस्य और गणमान्य व्यक्तियों ने मुकेश सिंह विजय दशमी के दिन रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने निमंत्रण दिया, जिसमें मुकेश सिंह ने कमिटी का निमंत्रण स्वीकार किया और कार्यक्रम में शामिल होने का हामी भरते हुए सदस्यों के प्रति खुशी जाहिर की। पुरोहितों और पूर्वजों की मानें तो यहाँ का रावण दहन सिंदरी में सबसे खास मनाया जाता हैं क्योंकि यह रावण दहन झारखंड में एक मात्र रावण दहन होता हैं। रावन दहन खास और लगभग 50 वर्षों से परंपरागत तरीके से चला आ रहा हैं। एक महीना पूर्व से ही रावण दहन का पुतला बनना शुरु हो जाता है, जहाँ लाखों के भीड़ के साथ साथ रावन का पुतला लगभग 80 फिट से ऊपर होता हैं एवं परंपरागत तरीके से यहाँ रामलीला का झांकी निकाली जाती हैं और सत्य पर असत्य का जीत प्रकट प्रदर्शन किया जाता हैं। बेजोड़ तरीके से अातीशबाजी का प्रदर्शन दिखाया जाता है। शिव मंदिर रावण दहन कमिटी के द्वारा हजारों के संख्या में हथियारों के साथ जुलूस निकाला जाता हैं। बैठक में मुख्य रूप से झामुमो जिलाउपाध्यक्ष मुकेश सिंह, कामेश्वर सिंह, अरुण सिंह, रासबिहारी सिंह, विदेशी सिंह, ब्रजेश सिंह भाजपा नेता, राहुल सिंह, राजू पांडे,  रमेश सिंह, रणधीर सिंह, गोपी सिंह, विवेक कुमार आदि मौजूद थे।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *