KATRAS | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 75वाँ स्थापना दिवस

KATRAS | रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे देश में अपने स्थापना की 75वीं वर्षगांठ को धूम धाम से मनाया गया। अभाविप की कतरास इकाई के द्वारा भी इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया गया व कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कतरास के नगर अध्यक्ष डॉ रंजीत सिंह ने झंडोत्तोलन कर किया। इसके पश्चात सभी ने संगठन की कार्यशैली के अनुसार परिषद गीत गाया। झंडोत्तोलन के पश्चात सभी गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम के प्रवासी के रूप में झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधांशु गुप्ता की उपस्थिति गरिमामयी थी। आज विद्यार्थी परिषद छात्रों की एकमात्र उम्मीद है। अंत में नगर मंत्री काजल कुमारी ने कार्यक्रम का समापन करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद सिर्फ महाविद्यालय परिसर के कार्यों में ही नही बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर सम्मिलित होता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में विद्यार्थी परिषद ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए लोगों की बढ़ चढ़कर सेवा की व रक्तदान किया। सभी ने कार्यक्रम के पश्चात एक दूसरे को मिठाई खिलाया व इस उत्सव को संपन्न किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभात मिश्रा, चुन्ना यादव, डॉ स्वतंत्र कुमार, लक्ष्मण महतो, शंकर जयसवाल, कतरास नगर अध्यक्ष डॉ रंजीत सिंह, मंत्री काजल कुमारी, झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी सुधांशु गुप्ता व प्रेरणा शौनक, कतरास कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण, विक्रम कुमार, शुभम पॉल, सौरभ गुप्ता, अनिकेत गुप्ता, रोहित राज दे, शुभम हज़ारी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूजा सिंह, अंजलि सिंह, आशीष कुमार वर्मा पंकज कुमार शर्मा, अमीशा माथुर, मोनू अंसारी व अनेकों लोग उपस्थित थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *