KATRAS | ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से संग्रहित मिट्टी का अमृत कलश को लेकर रविवार 29 अक्टूबर को धनबाद भाजपा महानगर जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो एवं जिला मंत्री महेश पासवान अमृत वाटिका दिल्ली के लिए रवाना हो गए। कतरास रेलवे स्टेशन से धनबाद-रांची इंटरसिटी से पहले रांची के लिए प्रस्थान किया। मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के नेतागण एवं नेत्री उपस्थित होकर फूल माला एवं पुष्प वर्षा कर रवाना किया। इस अवसर पर भारत माता की जय के नारे लगाए गए। मौके पर भरत शर्मा मंडल अध्यक्ष कतरास, जिला मंत्री कंचन चौरसिया, सूर्यदेव मिश्रा, सच्चिदानंद सिंह, हरेंद्र सिंह, इंद्रदेव पासवान, धर्मेंद्र गुप्ता, मुकेश झा, इंदर सिंह, वाईके पाठक, दिनेश उपाध्याय, मदन पासवान, छोटू साव, उषा पटवा, रविंद्र विजन, जानकी देवी, लक्ष्मी देवी, मदन पासवान, विजय चौहान, चंदन चौहान, नरेश साव आदि मौके पर उपस्थित थे।
Related Posts
KATRAS | कतरास में डेकोरेटर्स एसोसिएशन की बैठक में द रिवाज में काम न करने का लिया गया निर्णय
KATRAS | कतरास रानी सती दादी मंदिर में सोमवार को धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक हुई.जिसमें कतरास…
New Pension Scheme: छाताबाद अटल क्लीनिक में वृद्धा पेंशन शिविर का आयोजन
बाघमारा के अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद ने बताया कि शिविर में 50 से लेकर 59 वर्ष के महिलाओं को वृद्धा पेंशन का लाभ दिया गया.
कतरास में मुस्लिम समाज भवन अंजुमन कॉम्प्लेक्स का ढलाई संपन्न
कतरास मस्जिद पट्टी के सदर मो शब्बीर आलम ने बताया कि यह कंपलेक्स भवन में समाज के लोगों को शादी विवाह व अन्य कार्यों में काफी लाभकारी साबित होगा.