कतरास: कतरास पचगढ़ी बाजार मस्जिद पट्टी में रविवार को मुस्लिम समाज भवन अंजुमन कॉम्प्लेक्स का ढलाई संपन्न हुई. अंजुमन कंपलेक्स के ढलाई पर मुस्लिम समाज के साथ-साथ सभी समुदाय के लोगों ने भाग लिया. कतरास मस्जिद पट्टी के सदर मो शब्बीर आलम ने बताया कि यह कंपलेक्स भवन में समाज के लोगों को शादी विवाह व अन्य कार्यों में काफी लाभकारी साबित होगा. कॉम्प्लेक्स ढलाई के मौके पर सचिव राजू कुरैशी, कोषाध्यक्ष नदीम अहमद, मो मंजर आलम, मो महबूब आलम, मो कलीम, मो अशद उर्फ कल्लू, मो माइकल, पिंटू राईन, कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह, पूर्व पार्षद हरि अग्रवाल, कांग्रेसी नेता अशोक प्रकाश लाल, सूरज महतो, शेख गुड्डू, प्रदीप पांडे, अजमुल अंसारी, भरत शर्मा, दीप नारायण सिंह, प्रभात मिश्रा, आदि उपस्थित थे.
Related Posts
Kids Care : रानी बाजार निवासी धीरज सिंह का पुत्र साकेत सिंगिंग प्रतियोगिता में लाया द्वितीय स्थान, परिवार में हर्ष
सिंगिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रानी बाजार निवासी धीरज कुमार सिंह के पुत्र साकेत सिंह विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस सफलता पर जानने पहचानने वाले लोगों ने एवं रिश्तेदारों ने बच्चे की उज्ज्वल
जल संकट ।। बूंद-बूंद पानी के लिए तरसता छाताबाद दस नंबर के निवासियों का फूटा गुस्सा
छाताबाद दस नंबर व आसपास की जनता धर्माबांध जलापूर्ति से बहुत आस लगी हुई। विशेष अग्राह के बाद एसडीओ कौशलेंद्र कुमार यादव धर्माबांध जलापूर्ति स्थल देखने धर्माबांध रवाना हुए। उनके साथ माडा सेवानिवृत कर्मी संपत सिंह समेत माडा के कार्यालय प्रभारी भी मौजूद थे। माडा एसडीओ सबसे पहले धर्माबांध बीसीसीएल के बंद चानक पहुंचे, जहां से पिट वाटर की सप्लाई दी जाती है।
Teacher’s Day 2024 | शिक्षक का जीवन सीढी के समान:सहदेव महतो
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कतरास | 5 सितंबर 2024 को संकल्प एजुकेशन…