कतरास: कतरास पचगढ़ी बाजार मस्जिद पट्टी में रविवार को मुस्लिम समाज भवन अंजुमन कॉम्प्लेक्स का ढलाई संपन्न हुई. अंजुमन कंपलेक्स के ढलाई पर मुस्लिम समाज के साथ-साथ सभी समुदाय के लोगों ने भाग लिया. कतरास मस्जिद पट्टी के सदर मो शब्बीर आलम ने बताया कि यह कंपलेक्स भवन में समाज के लोगों को शादी विवाह व अन्य कार्यों में काफी लाभकारी साबित होगा. कॉम्प्लेक्स ढलाई के मौके पर सचिव राजू कुरैशी, कोषाध्यक्ष नदीम अहमद, मो मंजर आलम, मो महबूब आलम, मो कलीम, मो अशद उर्फ कल्लू, मो माइकल, पिंटू राईन, कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह, पूर्व पार्षद हरि अग्रवाल, कांग्रेसी नेता अशोक प्रकाश लाल, सूरज महतो, शेख गुड्डू, प्रदीप पांडे, अजमुल अंसारी, भरत शर्मा, दीप नारायण सिंह, प्रभात मिश्रा, आदि उपस्थित थे.
