KATRAS | ईसीआरकेयू की मंडल धनबाद रेल प्रबंधक के साथ चिकित्सा और विद्युत संबंधित मामलों पर हुई चर्चा

KATRAS | ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की मंडल रेल प्रबंधक धनबाद के साथ स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक गुरूवार को मंडल रेल प्रबंधक सभागार में शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा तथा संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने किया। संचालक समन्वय मंडल कार्मिक अधिकारी आर आर लकड़ा ने किया। यूनियन पक्ष का नेतृत्व अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल पी एन एम इंचार्ज मो ज़्याऊद्दीन ने किया। नीतिगत मामलों पर विचारों के आदान प्रदान करने के लिए मंडलीय स्तर पर गठित इस सर्वोच्च फोरम की बैठक में रेलकर्मियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के दरमियान यूनियन पक्ष ने कई समस्याओं और परेशानियों को गंभीरता से उठाते हुए रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने स्पष्ट रूप से यह बात रखी कि जिन मामलों का समाधान फंड की कमी के कारण समाधान नहीं हो पा रहा है उससे अलग उन मुद्दों पर गंभीरता से प्रयास होना चाहिए जिनका निराकरण बिना फंड के भी हो सकता है। प्रशासन और कर्मचारियों के बीच मानवीय संबंधों की प्राथमिकता होनी चाहिए क्योंकि इसके अभाव में किसी संस्था की प्रगति नहीं हो सकती है। यूनियन ने बैठक में गोमो कालोनी में बिजली आपूर्ति व्यवस्थित करने, पाथरडीह मार्शलिंग यार्ड में मास्ट लाईट लगाने, धनबाद, गोमो, बरकाकाना, पतरातु, टोरी तथा पाथरडीह रेलवे कालोनियों के स्ट्रीट लाइट को ठीक करने, भुरकुंडा तथा रांची रोड में नये बने आवासों में विद्युत व्यवस्था करने, बरकाकाना रेलवे क्लब में पेयजल आपूर्ति के लिए मोटर उपलब्ध कराने, विद्युत विभाग के कर्मचारियों को ओवरटाइम के लंबित मामलों का निष्पादन करने, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को मकान किराया का भुगतान करने आदि शामिल है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *