KATRAS : श्रीअलंकार ज्वेलर्स प्रतिष्ठान के मालिक व लायंस क्लब ऑफ कतरास के सदस्य शैलेश बर्मन तत्वावधान में शनिवार को महापर्व छठ पर छठ व्रतियों के बीच 101 सूप का वितरण किया गया. मौके पर लायंस क्लब ऑफ कतरास के शैलेश बर्मन, अमित चंद्रवंशी, संजय कुमार अग्रवाल ,रितेश कुमार दुबे ,कुमार चंदन अचिंतो बॉस ,विभूति सिंह तथा डॉक्टर स्वतंत्र कुमार उपस्थित थे. लायंस क्लब के सदस्य शैलेश बर्मन ने बताया कि हर सामाजिक कार्यों में लायंस क्लब बढ़-चढकर हिस्सा लेती है. पिछले 5 वर्ष से अलंकार ज्वेलर्स द्वारा छठ व्रतियों के बीच सूप वितरण किया जा रहा है.
KATRAS : कतरास में महापर्व छठ पर अलंकार ज्वेलर्स व लायंस क्लब ने किया सूप वितरण
![](https://vartasambhav.com/wp-content/uploads/2023/11/LIONS-CLUB-KATRAS.jpg)