
KATRAS | कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी पट्टी चाय दूकान के समीप से आज बाइक चोरों के द्वारा बाइक संख्या JH 10AN 8937 को सुबह 11:15 बजे चारो के द्वारा चोरी कर के रफ्फू चक्कर हो गया। बताया जाता है की कतरास में इन दिनों बाइक गैंगवार के द्वारा लगातार चोरी की घटना का अंजाम दिया जा रहा है सूत्र बताते है की चुराया हुवा बाइक को कोयले ढोने में इस्तेमाल किया जा रहा है ,हालाकि कतरास थाना में इस घटना को लेकर शिकायत किया गया है अब देखना यह है की पुलिस क्या कुछ करवाई करती है।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें