कतरास : आज गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गंगा गौशाला कतरास-करर्केंद अपने गौरवपूर्ण कार्यकाल के 104 वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जीटा अध्यक्ष एवं झामुमो नेता अमितेश सहाय ने सपत्नीक गौ पूजन एवं झंडोतोलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल जी , महासचिव महेश कुमार अग्रवाल जी , जिला चेम्बर अध्यक्ष चेतन गोएनका जी, प्रमुख उद्योगपति बजरंग डोकानिया जी, पुष्कर मल डोकनिया जी, सचिव दीपक अग्रवाल, ललित कटेसरिया, संयोजक सुमित खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष डी एन चौधरी , सह संयोजक दिलीप कुमार अग्रवाल , अनिल बंसल आदि उपस्थित रहे।
KATRAS : गंगा गौशाला कतरास करकेन्द में नौ दिवसीय गोपाष्टमी मेला की हुई शुरुआत, अमितेश सहाय एवं उनकी धर्मपत्नी ने गौ पूजन एवं झंडोत्तोलन कर किया कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन
