KATRAS | गजलीटांड खान हादसे के 28 वीं पुण्यतिथि पर समाधि स्थल पर विजय झा व गौतम मंडल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 26 सितम्बर 1995 को वह भयानक काली रात मे मूसलाधार वारिश होने पर कतरी नदी का पानी गजलीटांड कोलियरी मे समा गई थी जिसे 64 श्रमिको ने जल समाधि हों गए थे, इन श्रमिको के 28 वी पुण्यतिथि पर पहुंचकर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, वियाडा के पूर्व चैयरमेन विजय झा,भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष गौतम मंडल,जिलाध्यक्ष उदय सिंह,भाजपा नेता विक्रम पांडेय, काग्रेस नेता अशोक लाल, अजय सिंह, शंकर चौहान, विनय सिंह आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Related Posts
KATRAS : 10 जनवरी से धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) ट्रेन फिर से होगी चालू: विधायक ढुल्लू महतो, पूछा-और कोई ट्रेन रूकवानी हो तो बता दिजीए
मौजूद लोगों से श्री महतो ने पूछा और कोई ट्रेन कतरास स्टेशन पर रूकवानी हो तो बता दिजीए, काम हो जाएगा।
KATRAS | राज्य सरकार धनबाद में अपराध रोकने में विफल:सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी
आजसू के नेतृत्व में महेशपुर से निकला विशाल प्रतिवाद यात्रा Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel…
KATRAS : श्री श्री राणी सती दादीजी मंदिर समिति के सदस्यों ने अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का किया स्वागत
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर समिति के सचिव राजेश केडिया, विजय राजगढ़िया, मणी शर्मा, आकाश अग्रवाल, महेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र संघई, सुशील चौधरी, जितेंद्र अग्रवाल, भगवती सोनी, अमित चौधरी, दीपू अग्रवाल, महेंद्र चौधरी, सुरेश अग्रवाल, नरेश शर्मा, आयुष अग्रवाल, ऋतिक केडिया, दिनेश भुवालका, मुकेश अग्रवाल, सुनील चौधरी, अंकुर अग्रवाल, विमल जालान, राजेंद्र अग्रवाल, पिंटू गुप्ता, अजय गुप्ता, रविन्द्र विजन आदि सैकड़ों रामभक्त शामिल हुए।