
KATRAS | गजलीटांड खान हादसे के 28 वीं पुण्यतिथि पर समाधि स्थल पर विजय झा व गौतम मंडल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 26 सितम्बर 1995 को वह भयानक काली रात मे मूसलाधार वारिश होने पर कतरी नदी का पानी गजलीटांड कोलियरी मे समा गई थी जिसे 64 श्रमिको ने जल समाधि हों गए थे, इन श्रमिको के 28 वी पुण्यतिथि पर पहुंचकर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, वियाडा के पूर्व चैयरमेन विजय झा,भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष गौतम मंडल,जिलाध्यक्ष उदय सिंह,भाजपा नेता विक्रम पांडेय, काग्रेस नेता अशोक लाल, अजय सिंह, शंकर चौहान, विनय सिंह आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।