KATRAS | गजलीटांड में खान हादसे के 28 वीं पुण्यतिथि पर समाधि स्थल पर झामुमो के वरिष्ठ नेता रतिलाल टूडू पहुंचकर श्रमिकों के स्मारक पर पुष्प चढ़ा श्रद्धांजलि अर्पित की तथा वहां उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कर दिवंगत श्रमिकों को नमन किया। मालूम हो कि कोल इंडिया और भारतीय खनन के इतिहास में 26 सितंबर 1995 का सवेरा एक काला अध्याय लेकर आया था। 25 सिंतबर को कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई बीसीसीएल की गजलीटांड कोलियरी के छह नंबर भूमिगत खदान के 10 नंबर सिम में 64 कोल कर्मी देश के लिए कोयला खनन करने में जुटे हुए थे।अचानक मूसलाधार वारिस से कतरी नदी का तटबंध टूट गया और नदी का पूरा पानी गजलीटांड कोलियरी के भूमिगत खदान में घुस गया। खदान के अंदर काम करने वालों को बचाव का मौका भी नहीं मिला और 64 कोलकर्मियों ने जलसमाधि ले ली थी। इन श्रमिको के 28 वी पुण्यतिथि पर श्री टूडू के साथ में झमुमो किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद महतो, झमुमो प्रखण्ड उपाध्यक्ष बासुकीनाथ त्रिगुणनायत, प्रफुल्ल मंडल, सुरेन्द्र चौहान, संजय रजवार, सहजाद अंसारी, रौनक सिन्हा, जाहिद कुरैसी, पारस ठाकुर,रितिक सिंह,पंकज दिनकर,सानु कुमार,मन्नू चौहान,आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Related Posts
श्री कृष्णा मातृ सदन रानी बाजार, कतरास में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
अस्पताल के डायरेक्टर श्री विजय कुमार झा ने झंडोत्तोलन कर दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी कतरास । गुरुवार को 78…
KATRAS | पूर्व मंत्री दिवंगत ओपी लाल की माता के निधन की सूचना पाकर कतरास पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, शोकाकुल परिवार से मिले, दी श्रद्धांजलि
KATRAS | धनबाद जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक प्रकाश लाल की दादी एवं बाघमारा के पूर्व विधायक दिवंगत ओपी लाल…
KATRAS: एसटीजी डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में चौथे दिन धरना-प्रदर्शन जारी
बेरोजगार मजदूरों कि और से मो रहमान व अन्य मजदूरों ने बताया कि कंपनी में रोजगार को लेकर 1 साल से सभी ने एक साथ रिज्यूम डाला था जिसमें कुछ लोगों की नौकरी लग गई जिनकी नौकरी लगी वह किसी के बहकावे में आकर एचपीसीके तहत वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं