KATRAS | गजलीटांड में खान हादसे के 28 वीं पुण्यतिथि पर समाधि स्थल पर झामुमो के वरिष्ठ नेता रतिलाल टूडू पहुंचकर श्रमिकों के स्मारक पर पुष्प चढ़ा श्रद्धांजलि अर्पित की तथा वहां उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कर दिवंगत श्रमिकों को नमन किया। मालूम हो कि कोल इंडिया और भारतीय खनन के इतिहास में 26 सितंबर 1995 का सवेरा एक काला अध्याय लेकर आया था। 25 सिंतबर को कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई बीसीसीएल की गजलीटांड कोलियरी के छह नंबर भूमिगत खदान के 10 नंबर सिम में 64 कोल कर्मी देश के लिए कोयला खनन करने में जुटे हुए थे।अचानक मूसलाधार वारिस से कतरी नदी का तटबंध टूट गया और नदी का पूरा पानी गजलीटांड कोलियरी के भूमिगत खदान में घुस गया। खदान के अंदर काम करने वालों को बचाव का मौका भी नहीं मिला और 64 कोलकर्मियों ने जलसमाधि ले ली थी। इन श्रमिको के 28 वी पुण्यतिथि पर श्री टूडू के साथ में झमुमो किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद महतो, झमुमो प्रखण्ड उपाध्यक्ष बासुकीनाथ त्रिगुणनायत, प्रफुल्ल मंडल, सुरेन्द्र चौहान, संजय रजवार, सहजाद अंसारी, रौनक सिन्हा, जाहिद कुरैसी, पारस ठाकुर,रितिक सिंह,पंकज दिनकर,सानु कुमार,मन्नू चौहान,आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Related Posts
KATRAS : रास्ता काटने पहुँचे हिलटॉप कंपनी के अधिकारी, ग्रामीणों के विरोध के बाद वापस लौटे
ग्रामीण अनिता देवी एवं अन्य महिलाओं ने रास्ता काट रहे पोकलेन मशीन के आगे बैठ गई और मशीन को रोक दिया. जिसके बाद महिला सीआईएसएफ बलों ने बलपूर्वक अनिता देवी एवं अन्य को हटाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन झांसी की रानी की तरह संघर्ष कर रहे अनीता देवी को सीआईएसएफ के महिला जवान रास्ते से नही हटा सके. अनिता देवी एवं अन्य ग्रामीणों ने कंपनी के लोगों को रास्ता काटने नहीं दिया.
VARTA SAMBHAV 24-06-2023
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp
बीसीसीएल की वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के वर्कशॉप की चहारदीवारी गिरने से बालक घायल
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कतरास : बीसीसीएल की वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के…