
BAGHMARA | बेहराकुदर पंचायत अंतर्गत भेलुवाटांड में J.M.S. क्लब के द्वारा फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट बतौर मुख्य अतिथि जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो उपस्थित हुए। J.M.S. क्लब के अध्यक्ष श्री महेन्द्र दास ने श्री महतो को माला पहना कर स्वागत किया। श्री महतो के द्वारा सर्वप्रथम बाबा साहेब अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुऐ फाइनल मैच का शुभारंभ किया। फाइनल में सिनवारटांड एंव कोइरीडीह के बीच में खेलते हुए पेलेन्टी के द्वारा सिनवारटांड विजय हुए। मौजूद कमिटी के सदस्यगण, महेन्द्र दास, नारायण दास, सन्नी दास, मिथुन दास, विकाश दास, सूरज, प्रेम आदि सदस्यों ने खेल को सफल करने में अहम योगदान दिया।