
KATRAS | सिजुआ वार्ड 6 अंतर्गत टाटा सिजुआ जोगता मोड़ गुप्ता मार्केट में एसी कोडिशन काजी सैलून का उद्घघाटन झामुमो नेता टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो के भाई बसंत महतो ने फीता काट कर उपघाटन किया मौके पर जगदीश पासवान,श्री प्रकाश सिंह,बबलू पासवान, वीरू सिंह,दीपक महतो, हलीम अंसारी उपस्थित थे। साथ ही उद्घाटन की खुशी में सभी ने अपना अपना बाल कटा कर मसाज करा कर इस खुशी के पल में शामिल हुए दुकान संचालक मनोहर कुमार ने सभी का बहुत-बहुत आभार जताया।