KATRAS | बीसीसीएल कतरास एरिया 4 के सभागार में सोमवार को 13 कर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गयी. महाप्रबंधक एम एस दूत ने सेवानिवृत्त कर्मियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उपहार स्वरूप ट्रॉली बैग, चांदीका सिक्का, मिठाई प्रदान किया. मौके पर अवर महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशासन सौरभ सिंह, कार्मिक प्रबंधक विवेक खोडियार,नीतीश कुमार,प्रियंका कुमारी, सुहानी सागर मजदूर नेता छोटू सिंह, विजय यादव, राघवेंद्र पांडे, उमेश शर्मा, संतोष गिरी, वीरेंद्र राम, ठाकुर महतो उपस्थित थे.
Related Posts
KATRAS : रास्ता काटने पहुँचे हिलटॉप कंपनी के अधिकारी, ग्रामीणों के विरोध के बाद वापस लौटे
ग्रामीण अनिता देवी एवं अन्य महिलाओं ने रास्ता काट रहे पोकलेन मशीन के आगे बैठ गई और मशीन को रोक दिया. जिसके बाद महिला सीआईएसएफ बलों ने बलपूर्वक अनिता देवी एवं अन्य को हटाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन झांसी की रानी की तरह संघर्ष कर रहे अनीता देवी को सीआईएसएफ के महिला जवान रास्ते से नही हटा सके. अनिता देवी एवं अन्य ग्रामीणों ने कंपनी के लोगों को रास्ता काटने नहीं दिया.
SARSWATI PUJA 2024: वीके ट्यूटोरियल्स में तीन दिवसीय बसंत महोत्सव का आयोजन
14 फरवरी को सुबह साढे़ 8 बजे से पूज शुरू हुई, जिसमें साढ़े 9 बजे पुष्पांजलि, दस बजे प्रसाद वितरण व शाम को संध्या आरती का आयोजन हुआ। 15 फरवरी को सुबह नौ बजे आरती, दोपहर दो बजे से फ्रेसर पार्टी व रियूनियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं शाम पांच बजे संध्या आरती हुई। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन 16 फरवरी को सुबह साढे़ 8 बजे हवन, शाम 4 बजे से संध्या आरती एवं शाम साढ़े 4 बजे मूर्ति विसर्जन किया गया।
मूसलाधार बारिश जलमग्न हुआ कतरास की सड़कें । खुली नगर निगम की पोल
कतरास : बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज कतरास पर वर्षा रानी इन दिनों मेहरबान है। दो- तीन दिनों के भीतर…