KATRAS | कतरास के रानी बाजार दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। विभिन्न प्रकार के खेल-तमाशे वालों की लाइटिंग से पूरा मेला परिसर में अद्भुत छटा देखने को मिला।
Related Posts
कतरास | राणी सती दादी मंदिर की 26 वां भादो महोत्सव की तैयारी पूरी : भगत सिंह चौक से 31 को निशाना व भव्य शोभा यात्रा
कतरास: श्री श्री राणी सती दादी मंदिर का 26 वां भादो अमावस्या महोत्सव को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर…
KATRAS : मानदेय वृद्धि को लेकर झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक संघ के बैनर तले कतरास नगर निगम कार्यालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना
झामुमो नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने कहा कि सहायक अध्यापक समाज में शोषित पीड़ित बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने का काम कर रहे है. जागो प्रमुख समाजसेवी चुन्ना यादव, राजेश स्वर्णकार, विनय पासवान, उमेश ऋषि, प्रवेज इकबाल आदि वक्ताओं ने भी शिक्षकों के मांगों को जायज ठहराते हुए साथ देने की बात कही. बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक चंदन मोदक ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापकों को 4% मानदेय नहीं मिला तो 14 जनवरी से सभी शिक्षक भुख हड़ताल में बैठेंगे.
कीड़ायुक्त गंदा पानी सप्लाई होने से छाताबाद में हड़कंप, मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं माडा अधिकारी व कर्मचारी, अवैध कनेक्शन के भरमार से उत्पन्न हुई है समस्या, कारवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं माडाकर्मी
छाताबाद रोज मेडिकल गली वाले इलाके में रहने वाले समाजसेवी मोहम्मद शमीम अंसारी ने बताया कि मंगलवार को जैसे ही नल खुला कीचड़ युक्त पानी आना शुरू हो गया। पानी से काफी बदबू आ रहा था। पानी में कीड़े भी निकल रहे थे। उन्होंने बताया कि ऐसा छाताबाद पुल के पास पानी का पाइप फटा होने के कारण हो रहा है।