Katras News: रामकनाली कोलियरी योगा केंद्र में आदर्श मजदूर योग संस्थान द्वारा 11वीं अंतरराष्ट्री़य योग दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम बालक प्रेम कुमार ने द्वीप प्रज्वलित किया। उपस्थित मजदूरों ने प्रार्थना,शांति पाठ एवं विभिन्न मुद्राओं में योग अभ्यास किया।
मुख्य रूप से राजेन्द्र प्रसाद राजा, ललन प्रसाद यादव, राजेश मंडल, नंदलाल राम, शंकर बाउरी, गोवर्धन बाउरी, लटन दास, लुकमान मियां, राजेश दास सहित कई लोग शामिल हुए।