Katrasgarh Station Anti-Encroachment Drive: अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कतरासगढ़ स्टेशन क्षेत्र से हटाई गईं आठ अस्थायी दुकानें, दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट
Katrasgarh Station Anti-Encroachment Drive: धनबाद रेल मंडल के डीआरएम के निर्देश पर मंगलवार को कतरासगढ़ स्टेशन के आसपास अवैध रूप से लगी दुकानों को हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) व आईडब्ल्यू कर्मियों की टीम ने स्टेशन परिसर के पास संचालित हो रही लिट्टी, चाय, चाट और होटल जैसी आठ दुकानों को हटाया। यह कार्रवाई स्टेशन परिसर की साफ-सफाई और सुरक्षा के मद्देनज़र की गई।
आरपीएफ की मौजूदगी में स्वत: हटाईं दुकानों ने दुकानें
सुबह जैसे ही आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके मिंज अपने बल और कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने दुकानदारों से दुकान हटाने का आग्रह किया। इसके बाद संजय गुप्ता (काफी ठेला), रेखा देवी (होटल), कैलाश महतो व सुखदेव यादव (चाय दुकान), पंकज साव (निमकी ठेला), विकास गुप्ता, गोविंद श्रीवास्तव, मन्नू महतो सहित सभी दुकानदारों ने अपने-अपने ठेले और सामान को हटाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पूरा क्षेत्र खाली हो गया और स्टेशन परिसर में सन्नाटा पसर गया।
शिकायत के बाद हुई कार्रवाई, दुकानदारों की भावनात्मक अपील
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कुछ व्यक्तियों ने उनके खिलाफ डीआरएम को लिखित शिकायत भेजी थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। दुकानदारों ने यह भी मांग की कि रेलवे प्रशासन उन्हें वैकल्पिक रूप से दुकान की जगह आवंटित करे ताकि उनका परिवार चल सके और रोजगार बना रहे। सभी ने किराया देने की भी इच्छा जताई।
रोजगार संकट के बीच समाधान की मांग
दुकानदारों का कहना है कि वे वर्षों से स्टेशन के समीप दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। अचानक हुए इस कदम से उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर दुकान लगाने की अनुमति दी जाए।