Katras News: रामकनाली कोलियरी में सेवानिवृत्त श्रमिक रघुनाथ कुम्हार का सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित

रामकनाली कोलियरी में सेवानिवृत्त श्रमिक रघुनाथ कुम्हार का विदाई समारोह आयोजित

रामकनाली कोलियरी में सेवानिवृत्त श्रमिक रघुनाथ कुम्हार का विदाई समारोह आयोजित

Katras News: 01 अप्रैल 2025 को रामकनाली कोलियरी 4-सीम प्रांगण में मंगलवार को सेवानिवृत्त श्रमिक रघुनाथ कुम्हार के सम्मान में श्रमिकों द्वारा भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन का संचालन श्रमिक नेता (BMS) इंचार्ज राजेश मंडल ने किया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

शॉल और माल्यार्पण कर दी गई भावभीनी विदाई

समारोह में सबसे पहले सेवानिवृत्त श्रमिक रघुनाथ कुम्हार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी श्रमिकों ने उन्हें माला पहनाकर और उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी

प्रबंधन और श्रमिक नेताओं ने व्यक्त की शुभकामनाएं

इस अवसर पर कई प्रमुख प्रबंधन अधिकारी और श्रमिक नेता उपस्थित रहे और उन्होंने अपने संबोधन में रघुनाथ कुम्हार के योगदान की सराहना की

समारोह में शामिल प्रमुख लोग:

  • प्रबंधक नागदेव यादव
  • अभियंता विवेक कुमार
  • मजदूर नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा (CITU)
  • बिमलेश चौबे (INTUC)
  • सरोज उपाध्याय एवं भुवन गोप (HMS)
  • सतीश विद्यार्थी, राज रोशन, सुरेश नोनिया, साधन दुबे
  • राजकुमार पासी, प्रिंस शर्मा, भागीरथ महतो
  • मो. सिराज, मो. सागीर, मो. असगर मियां
  • प्रतिमा देवी, लक्ष्मी देवी, गंगीया देवी सहित दर्जनों श्रमिक

भावुक हुए सहकर्मी, नम आंखों से दी विदाई

अपने संबोधन में सभी ने रघुनाथ कुम्हार के वर्षों की मेहनत, लगन और समर्पण को याद किया। सहकर्मियों ने कहा कि वे उनके व्यक्तित्व और योगदान को हमेशा याद रखेंगे। विदाई के दौरान माहौल भावुक हो गया और सभी ने नम आंखों से अपने प्रिय साथी को सम्मानपूर्वक विदा किया

समारोह के अंत में सभी ने रघुनाथ कुम्हार के सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं