Katras News: सालासर मंदिर में रोहित यादव ने की विधिवत पूजा अर्चना, विधानसभा चुनाव के बाद कतरास में पहली बार दिखे सक्रिय

सालासर मंदिर में रोहित यादव ने की विधिवत पूजा अर्चना

सालासर मंदिर में रोहित यादव ने की विधिवत पूजा अर्चना

Katras News: हनुमान जयंती पर सालासर बालाजी मंदिर पहुंचे जनता मजदूर संघ उपाध्यक्ष, मंदिर की भव्यता की सराहना

Katras News: हनुमान जयंती के पावन अवसर पर कतरास स्थित नदी किनारे बने प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में जनता मजदूर संघ के उपाध्यक्ष व बाघमारा से निर्देलीय चुनाव लड़ चुके रोहित यादव ने शनिवार को विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। लंबे समय बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होकर रोहित यादव ने धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता के संकेत दिए हैं।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

विधिवत पूजन के साथ सवामणि भोग अर्पित

मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति के सदस्यों ने श्री यादव का पारंपरिक स्वागत किया। आचार्य राज बिहारी शर्मा और रास बिहारी शर्मा ने पूरे वैदिक विधि-विधान के साथ पूजन संपन्न कराया। पूजा उपरांत श्री यादव ने श्रद्धा भाव से बालाजी महाराज को सवामणि भोग अर्पित किया और मंदिर की भव्यता तथा आध्यात्मिक वातावरण की प्रशंसा की।

कतरास के कार्यक्रम में लंबे समय बाद हुआ आगमन

विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होते हुए रोहित यादव की मौजूदगी ने स्थानीय लोगों और समर्थकों का ध्यान आकर्षित किया। पूजा के बाद उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया और श्रद्धालुओं से मुलाकात की।

कई गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु रहे मौजूद

इस मौके पर डॉ वीएन चौधरी, सुशील चौधरी, अमित कौशिक, विकास चौधरी, पप्पू दुबे, राजू सिंह, अनुराग राजगढ़िया, रणधीर बर्मन, दिनेश जेठवा, दीपक सिंह, भोला समेत दर्जनों श्रद्धालु और मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।