Sijua News: तेतुलमारी कोलियरी क्षेत्र में मुआवजे की मांग के बीच ग्रामीणों ने जताया विरोध, बीसीसीएल अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
Sijua News: धनबाद के बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी के बेलदारी पैच में शुक्रवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जमीन की मापी और सीमांकन की प्रक्रिया पूरी की गई। यह कार्रवाई प्रस्तावित आउटसोर्सिंग खनन कार्य को लेकर की गई, जिसके लिए बीसीसीएल को पहले ही 24 एकड़ जमीन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की निगरानी में हुआ सीमांकन
बेलदारी पैच पर मापी का कार्य मजिस्ट्रेट और कई थाना क्षेत्रों की पुलिस की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बाघमारा सीआइ विनोद प्रसाद सिन्हा, राजस्व अमीन राजेश कुमार यादव, बीसीसीएल भू-संपदा पदाधिकारी बीबी सिंह, पीओ सुनील कुमार दास और प्रबंधक प्रदीप मिश्रा मौके पर उपस्थित थे। इसके साथ ही आउटसोर्सिंग एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
ग्रामीणों का विरोध जारी, मुआवजा की मांग को लेकर अड़े
बेलदारी बस्ती के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा और पुनर्वास की गारंटी नहीं दी जाती, तब तक वे खनन कार्य शुरू नहीं होने देंगे। इसके बावजूद प्रशासनिक अमले ने शांति और संयम के साथ मापी प्रक्रिया पूरी की।
भारी पुलिस बल और CISF जवानों की तैनाती
किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मौके पर तेतुलमारी, अंगारपथरा ओपी, राजगंज थाना के जवानों के साथ-साथ महिला थाना प्रभारी वर्षा रानी की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल और सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती की गई थी।
यह कार्रवाई बेलदारी पैच में आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यदि मुआवजे को लेकर सहमति बनती है, तो जल्द ही खनन कार्य शुरू किया जा सकता है, जिससे स्थानीय क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा।