Katras News:स्वर्गीय एसएन भट्टाचार्य मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025
Katras News: कतरास रेलवे मैदान में सोमवार को स्वर्गीय सत्यनारायण भट्टाचार्य टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच LCC लोयाबाद, बनाम उत्तम 11 पुटकी के बीच हुआ. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लोयाबाद ने निर्धारित 10 ओवरों में उत्तम 11को 141 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में उत्तम 11 ने 141 रनों का पीछा करते हुए 10 ओवरों में 3 विकेट पर 114 रन ही बना सकी, जिससे लोयाबाद 26 रन से मैच जीत लिया.
इस मैच के मैन ऑफ द मैच रोहित बने, जिन्होंने 51 रन बनाया और 2 विकेट झटके. मुख्य अतिथि विकास बजरंगी ने मैन ऑफ द मैच रोहित को पुरस्कृत कर सम्मानित किया. मैच के निर्णायक दिलीप दसौंधी एवं विनय दसौंधी तथा इस स्कोर के रूप में सानू रवानी ने योगदान दिया. मैच को सफल बनाने में आयोजन समिति के सचिव राजेश झा अधिवक्ता, कोषाध्यक्ष रंजीत रवानी, समाजसेवी पंकज तिवारी, शम्मी सिंह, सौरभ रवानी, रवि कुमार गौरव रवानी, शुभम शर्मा, छोटू शर्मा, अजित कुमार, अनुज सिंह, छोटे ठाकुर, बिट्टू शर्मा, चीकू, राजू पासवान आदि मौजूद थे.
मंगलवार का मैच
जूनियर साहरा कतरास बनाम सहबाज़ 11 छदारडीह पहला मैच 10.30 एवं दूसरा मैच माँ तारा क्लब वनाम पहला मैच के विनर से दोपहर 2 बजे से होगा.