KATRAS | रामकनाली कोलियरी (AARC)के मजदूरों ने भूमिगत खदान 2, 3, 4/5 सीम एवं सार्वजनिक मां काली मंदिर में धूम-धाम से की मां काली की पूजा। सार्वजनिक मां काली मंदिर, रामकनाली-कतरास में सार्वजनिक भंडारा के साथ दिनांक 16-11-23 को वार्षिक पूजा समारोह संपन्न हो जायेगी। और दैनिक पूजा पूर्व कि तरह जारी रहेगा। संरक्षण एवं आयोजन समिति सक्रिय रहें। जिसमें राजेन्द्र राजा, हीरालाल मांजी, सुमित अभिषेक, जयदेव पांडे, गोवर्धन महतो, राजेश मंडल, भुवन गोप, ललन प्र० यादव, सरोज उपाध्याय, राजकुमार पासी, चंद्रमोहन शर्मा, संजय महतो, निर्मल चक्रवर्ती, रघुनंदन विश्वकर्मा, कृष्णदेव प्रसाद यादव, मुन्ना बैठा, परेश कुमार चावड़ा, सुरेश नोनिया, मो.शकील अहमद, राजेन्द्र रजक, रामदास भुइंया, कैलाश भुइंया, गांगी देवी, कुसुम देवी, प्रमिला देवी, साधन दुबे एवं अन्य श्रमिकगण का भागीदारी किया।
Related Posts
KATRAS | कतरास व आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मोहर्रम
KATRAS | कतरास एवं आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मोहर्रम संपन्न हो गया. कतरास छाताबाद, गुहीबांध,अंगारपथरा, सिजुआ,श्यामडीह,छडीदारडीह, आदि क्षेत्रों में…
PRESS CLUB KATRAS : प्रेस क्लब कतरास चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज, सदस्यों में उत्साह
बैठक में सदस्यों ने अध्यक्ष-1, कार्यकारी अध्यक्ष 1 उपाध्यक्ष-5, महासचिव-1, सह सचिव-5, कोषाध्यक्ष-1, संगठन सचिव-1, कुल 15 पदों पर चुनाव कराने की मंशा जाहिर की। जिस पर संरक्षकों ने भी अपनी हामी भर दी। जल्द चुनाव कराने पर बात हुई.
KATRAS | बाघमारा विधायक ढुलू महतो का कतरास पंजाबी मुहल्ला में हुआ स्वागत
KATRAS | कतरास पंजाबी मुहल्ला धान मील के नागरिकों द्वारा बाघमारा विधायक ढुल्लू_महतो के स्वागत को लेकर एक सम्मान समारोह…