
KATRAS | रामकनाली ओपी पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर झाझीपहाड़ी स्थित दास टोला के पास अवैध लोहा ले जाते हुए टोटो सहित एक युवक को पकड़ा. उक्त टोटो में बीसीसीएल का कलपुर्जे एवं पानी की पाइप लोड था. लोहा चोरों का दुस्साहस देखिए बेखौफ होकर दिन के उजाले में ही लोहा की तस्करी की जा रही थी. ओपी प्रभारी वीके चेतन ने बताया कि एक टन लगभग अवैध लोहा ले जाते हुए टोटो सहित चालक मो इमरान ऊर्फ कालू को पकड़ा गया. पुलिस ने एएसआई आनंद मासीहेरेन के बयान पर टोटो चालक मो इमरान व मो मंजर आलम पर आईपीसी की धारा 379,414 के तहत प्राथमिकी दर्जकर लिया हैं. वही चलाक इमरान को जेल भेज दिया गया. वही दूसरे आरोपी मंजर आलम फरार हैं. फरार आरोपी मंजर का कलाली फाटक में लोहे का अवैध कारोबार चलता है जो कतरास थाना क्षेत्र में पड़ता है.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें