कतरास : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बरोरा गेस्ट हाउस में शुक्रवार को गोविंदपुर एरिया का त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की एक बैठक हुई.जिसमें डीजीएमएस, बीसीसीएल प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधियों ने भाग लिया.बैठक में गोविंदपुर एरिया 3 में सुरक्षा के साथ किया जा रहे उत्पादक कार्यों की समीक्षा की गयी. खान सुरक्षा निदेशक अनिल कुमार दास ने शून्य दुर्घटना क्षति के साथ उत्पादन करने पर बल दिया. उन्होंने उत्पादन के दौरान कोई भी जोखिम नहीं उठाये. जान माल की सुरक्षा के साथ उत्पादन करे. महाप्रबंधक जीसी साहा एवं अपर महाप्रबंधक यूके सिंह ने कमेटी के सदस्यों के सामने सुरक्षा के साथ किया जा रहे उत्पादन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी.महाप्रबंधक सुरक्षा अरुण कुमार ने कहा कि उत्पादन के क्षेत्र में सुरक्षा सामग्रियों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. हमेशा सुरक्षा के साथ उत्पादन करें.मौके पर आइ एसओ किशोर यादव,बीरबल प्रसाद सिंह, नरेश यादव,अनिल,बीसीसीएल प्रबंधक एसके महतो, मृत्युंजय कुमार दास यूनियन प्रतिनिधि रमेश विश्वकर्मा, रामेश्वर गोप, अरविंद भारती, मन्नू भुइयां, राजीव रंजन त्रिवेदी, श्याम रवानी, घनश्याम यादव के अलावे सभी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी मैनेजर उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन आकाश किनारी कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार की.
Related Posts
KATRAS | धनबाद जिला लाहकार संघ ने कराया पति पत्नी में सुलाह
KATRAS | झारखंड लहेरी समाज प्रदेश कमेटी के देखरेख में धनबाद जिला लाहकार संघ के तत्वावधान में कतरास लिलौरी मंदिर…
जयंती पर याद किए गए शहीद शक्तिनाथ महतो, सैंकड़ों लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान इपटा के कलाकारो द्वारा श्रधाजलि गीत गा कर उपस्थित लोगों का आंखे नम कर दीया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बाघमारा एसडिपिओ आंनद ज्योति मिंज ने सभा को सम्बोधित करतें हुए शहीद शक्ति नाथ महतो के जीवनी पर प्रकाश डालतें हुए कहा की महज 29 वर्ष के आयु मे ही उन्होने गुण्डे माफिया सुदखोर महाजन से लडाई लडी तथा गरीब किसान मजदुर छात्र नौजवान शोषित पिडित के लिए जो काम किया है वो हमेशा झारखंड के इतिहास मे याद किया जायेगा।
प्रेस क्लब कतरास चुनाव 2024-2027:निर्वाचन प्रबंध समिति की तैयारी पूरी, प्रत्याशी भी मुकाबले को तैयार, दंडाधिकारी की निगरानी में होगा चुनाव
पीठासीन अधिकारी वरीय अधिवक्ता दीप नारायण भट्टाचार्य, मतदान अधिकारी अधिवक्ता अरुण तिवारी, मतदान प्रभारी अधिवक्ता कुंदन कुमार सिन्हा, मतदान समन्वयक अधिवक्ता सुदर्शन तिवारी, अधिवक्ता राजेश झा चुनाव कराने की तैयारी में है। सदस्यता प्रभारी द्वय राज कुमार अग्रवाल व मुस्तकीम अंसारी मतदाताओं के आगमन पर मतदाता सूची से नाम मिला कर मतदान पर्ची देंगे. जिसे लेकर मतदाता अंदर मतदान केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।