कतरास: 22 दिसंबर शुक्रवार को संध्या 6 बजे भारतीय क्लब कतरासगढ़ में सीपीएम नेता निमाई मुखर्जी की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद एवं सीटू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष काॅ बासुदेव आचार्या के निधन पर उनको श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। सर्वप्रथम बासुदेव आचार्या के चित्र पर उपस्थित साथियों ने माल्यार्पण किया। श्रद्धांजलि सभा को जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मृणाल ने बासुदेव आचार्या के आंदोलन एवं सांसद के रूप में देश को योगदान पर चर्चा किया गया। सीटू नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा,इंदर सिंह,अरविंद घोष, जय मजुमदार,अधिवक्ता जे. डी.बनर्जी,हरिनारायण सिंह, पिंटू राहा एवं अन्य साथियों ने बासुदेव आचार्य को श्रद्धांजलि दी ओर अपना सभा को संबोधित किया।
KATRAS : काॅमरेड बासुदेव आचार्या के निधन पर भारतीय क्लब कतरासगढ़ में श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन
