KATRAS | विरोधियों को रास नहीं आ रहा है पीएम मोदी का विकास, तरक्की की गति को रोकने लिए अपना रहे हैं हथकंडे:विधायक ढुलू महतो

अमृत भारत रेलवे स्टेशन पुनर्विकास योजना के ऑनलाइन शिलान्यास पर कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर उमड़ा जनसैलाब

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

KATRAS | अमृत भारत रेलवे स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ने रविवार का देशभर के 508 स्टेशनों में शामिल कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया। कतरासगढ़ के लिए नामित मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने इस अवसर पर जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व देश तरक्की कर रहा है। इसका विरोधी दलों के पास कोई जवाब नहीं है। इसलिए वे तरह-तरह के हथकंडा अपना कर देश की तरक्की गति को अवरूद्ध करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन देश के प्रति गलत मानसिकता रखने वाले चाहे वह देश के हों या बाहर के उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। आभार व्यक्त करते हुए बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा कि पीएम मोदी व रेलमंत्री अश्वि‍नी वैश्नव ने हमलोगों के आग्रह को पूरा कर कतरास की जनता का काफी पूराना सपना पूरा होने जा रहा है। कतरास रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्दार के लिए 27 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता मोदी जी को तीसरी बार 2024 में भी प्रधानमंत्री बनायेंगे। कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन के विकास के लिए गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और मैंने रेलमंत्री से मिलकर मांग की थी, जिसका फल कतरास कोयलांचल के लोगों को मिलेगा। पत्रकारों के सवाल पर विधायक ढुलू महतो ने कहा कि शिघ्र ही इस रेललाइन पर डीसी ट्रेन समेत अन्य ट्रेन दौंड़गी। विधायक कतरास पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों व आतिशबाजी से इलाका गूंज उठा। ऑनलाइन शिलान्यास का सीधा प्रसारन के लिए स्टेशन परिसर में बड़े साइज के टीवी स्क्रीन लगवाया गया था। कार्यक्रम के दौरान रेल अधिकारियों एवं कर्मियों समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। मौके पर विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, चंद्रशेखर सिंह, श्रवण राय, शेखर सिंह, महेश पासवान, भरत शर्मा, सरोज सिंह, विष्णु त्रिपाठी, धनेश्वर महतो, बच्चू राय, राकेश सिंह, पप्पू सिंह, मुकेश झा, सूर्यदेव मिश्रा, बबलू बनर्जी, कंचन चौरसिया, वशिष्ठ चौहान, अमित भगत, हरेंद्र सिंह, राजू शर्मा, राजेंद्र प्रसाद पार्षद, कंचन चौरसिया, उषा पटवा, कुंदन सिंह, बलवीर सिंह, श्याम किशोर कल्लू, अभी हजारों की संख्या में लोग थे। इस अवसर पर कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में भाजपा केशरिया झंडा जमकर लहराए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *