December 5, 2023

KATRAS | धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर कतरास में अनिश्चितकालीन बंदी का पहला दिन असरदार रहा. कतरास की प्रमुख मार्केट हनुमान मेंशन, मेन रोड, कपड़ा पट्टी, सब्जी पट्टी आदि स्थानों में पूर्णता दुकान बंद रही. बंदी का नैतिक समर्थन दवा विक्रेताओं ने भी दिया उन्होंने अपनी दुकानों को बंद रखा. इसके अलावा कतरास बाजार में भी सभी दुकानें बंद रही. कतरास बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उदय वर्मा एवं सचिव विष्णु चौरसिया ने बाजार में घूम-घूम कर सभी दुकानों को बंद कराया. व्यापारियों का यह बंदी काफी असरदार रहा. कतरास चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव मनोज गुप्ता ने बताया कि आए दिन व्यापारियों पर गोलीबारी और बम चलाया जा रहा है जिसको लेकर कई बार व्यापारी प्रशासन को जानकारी भी दिया लेकिन पुलिस से आश्वासन ही मिलता था की अपराधयों पर कार्रवाई की जा रही है और हर दिन नया माफिया पैदा हो जाता है. प्रशासन के धूल मूल नीति के विरोध में आज अनिश्चितकालीन बंदी का ऐलान किया गया. जब तक प्रशासन सुरक्षा की गारंटी नहीं देगी हम लोग अपनी दुकान बंद रखेंगे. मौके पर दीपक अग्रवाल, चुन्ना यादव, नीलू सिंह, बलवीर सिंह, मनीष गोयल, नवदीप गुप्ता, शैलेश गुप्ता, प्रभास वर्मा, शैलेश वर्मन,पंकज भदानी, राजेश गुप्ता, संजय केसरी, महावीर भुवलका, अफसर अली छोटू, अजय बर्मन, संजय कसेरा, अशोक अग्रवाल, शुभम बर्मन, मिहूल गुप्ता, सुरेश पटवारी आदि के अलावा कतरास बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उदय वर्मा, सचिव विष्णु चौरसिया, महेश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, सुमित वर्णवाल, शंकर साहू के अलावे दर्जनों दुकानदार शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *