Khunt News : खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र में भगवान पांज टोंगरी से बरामद युवती के कंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस दिल दहला देने वाली घटना में युवती का कातिल और कोई नहीं, बल्कि उसका प्रेमी ही निकला। आरोपी ने प्रेमिका की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े कर जंगल में दफना दिया था।
प्रेम-प्रसंग में बदल गया खूनी खेल
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका गांगी कुमारी (24), जो लापुंग के मालगो जतरा टोली की रहने वाली थी, अपने प्रेमी नरेश भेंगरा के साथ लिव-इन में रह रही थी। नरेश का ननिहाल गांगी के गांव में था, जहां आना-जाना करते हुए दोनों के बीच प्रेम संबंध बना।
डेढ़ साल तक साथ रहने के बाद गांगी काम की तलाश में तमिलनाडु के तिरुपुर चली गई, जबकि नरेश बेंगलुरु में मुर्गा काटने का काम करने लगा। इसी दौरान नरेश का एक अन्य युवती के साथ संबंध बन गया और दोनों का एक बेटा भी हो गया।
जब गांगी को इस बात की जानकारी मिली, तो वह 6 नवंबर को नरेश से मिलने बेंगलुरु पहुंची। नरेश उसे हटिया स्टेशन लाया और 8 नवंबर की शाम को जोजोदाग के पास भगवान पांज टोंगरी के जंगल में ले गया।
हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात
एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि आरोपी नरेश ने जंगल में गांगी के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद गांगी ने नरेश से कहा कि वह उसे उसके गांव छोड़ दे और जो पैसे उसने नरेश को दिए थे, वे लौटा दे। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ।
गुस्से में आकर नरेश ने गांगी के दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद, नरेश ने अपने काम की आदत का फायदा उठाते हुए शव के टुकड़े कर दिए और उन्हें जंगल में दफना दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नरेश भेंगरा को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल खून से सनी कुल्हाड़ी और हंसुआ बरामद कर ली है।
क्या था नरेश का काम?
नरेश भेंगरा बेंगलुरु में मुर्गा काटने का काम करता था। इसलिए उसे शव के टुकड़े करने में कोई झिझक महसूस नहीं हुई। वह अत्यधिक क्रूरता के साथ घटना को अंजाम देने में सफल रहा।
पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
गांगी कुमारी के कंकाल की बरामदगी के बाद पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू की। नरेश के बयान और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया।