Kolkata Doctor Rape Murder Case | आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता की महिला चिकित्सक के साथ हुई विभत्स घटना के बाद गुस्से में है पूरा देश
धनबाद: आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता की महिला चिकित्सक के साथ हुई विभत्स घटना से वाकिफ कौन नहीं है। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। देशभर में घटना के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन हुए और कई स्थानों पर आज भी जारी है। देश की जनता घटना को लेकर काफी गुस्से में हैं। लोगों को यह चिंता सता रही है कि महिलाएं जब शिक्षा और सेवा के मंदिर में भी नहीं तो फिर कहां सुरक्षित है?
लोगों की चिंताओं के मद्देनजर बियाडा के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी बिजय कुमार झा ने अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए। लिहाजा उन्होंने देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदया को महिला अपराध को रोकने हेतु 2 सितंबर 2024 को 11 सूत्री एक सुझाव पत्र भेजा। श्री झा ने अपने पत्र में एक से बढ़कर एक सुझाव दिए हैं। राष्ट्रपति सचिवालय के अवर सचिव पीसी मीणा ने 19 सितंबर 2024 को पत्र के मध्यम से श्री झा को सुचित किया कि उनके द्वारा भेजे गए 11 सूत्री सुझाव महामहिम के द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है। इस आशय की जानकारी श्री झा को मंत्रालय के द्वारा 26 सितंबर 2024 को प्राप्त हुई।
श्री झा के वे 11 सूत्री महत्वपूर्ण सुझाव क्या हैं, उसे संलग्न उनके पत्र में देख सकते हैं। इधर श्री झा ने सुझाव पत्र स्वीकृत किए जाने के बाद महामहिम राष्ट्रपति महोदया का आभार प्रकट करते हुए अपना उद्गार व्यक्त किया है जो इस प्रकार है, ‘महिलाओं से संबंधित अपराध पर मेरे द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया को दिए गए 11 सूत्री सुझाव को अग्रसारित करने हेतु-साधुबाद! आरजी कर मेडिकल कॉलेज कलकत्ता में घटित घटना के उपरांत मैंने एक पत्र महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित किया था, जिसमें कानून को और कठोर बनाये जाने के लिए ग्यारह सूत्री सुझाव मैंने दिया था, जो मेरे आवेदन में स्वतः स्पष्ट है।
महामहिम, राष्ट्रपति महोदया ने मेरे याचिका पर संज्ञान लेते हुए स्वीकृति देते हुए सचिव, भारत सरकार (गृह मंत्रालय) को 13 सितम्बर 2024 को प्रेषित किया है, जिसका पत्र संख्या P1/B/202409125043 निम्नवत है। राष्ट्रपति सचिवालय के अवर सचिव, पीसी मीणा द्वारा मुझे इसकी जानकारी 19 सितम्बर 2024 को पत्र द्वारा दी गई है, जो पत्र मुझे 26 सितम्बर 2024 को प्राप्त हुआ है, जो संलग्न है।‘-(बिजय कुमार झा)