Koyla Ka Kala Karobaar || लोयाबाद थाना क्षेत्र में अवैध कोयले के कारोबार पर CISF ने की छापेमारी, कोयला माफियाओं में हड़कंप

कतरास: Dhanbad जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र में कोयले के अवैध कारोबार पर CISF व पुलिस ने की छापेमारी। लोयाबाद गोपा ग्राउंड में भंडारण किया हुआ 15 टन अवैध कोयला जब्त किया गया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

CISF को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मारी गई छापेमारी

अवैध भंडारण के बारे में सीआईएसफ को गुप्त सूचना मिलीं थीं, बताया जाता है की गुरुवार दोपहर सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस द्वारा गोपा ग्राउंड में अवैध रूप से भंडारण किए कोयले पर छापेमारी कर जप्त किया, जप्त कोयले को कोलियरी प्रबन्धन को सौप दिया।

अवैध भंडारण के बाद ट्रक के माध्यम से भेजा जाता है बहार

बताते चलें कि उक्त स्थान पर कोयला माफियाओं द्वारा आए दिन कोयले का अवैध भंडारण किया जाता है, भारी मात्रा में भंडारण होने के बाद ट्रक के माध्यम से बहार भेज दिया जाता है। वहीं इस कारवाई से क्षेत्र के कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है