कतरास: कांको मोड़ स्थित जमुआटाड़ निवासी बीसू मंडल की पुत्री परिणय सूत्र में बंध गई। खुशी के मौके का जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो भी गवाह बने। शादी समारोह में शामिल होकर श्री महतो ने वधू को सहृदय आशीर्वाद दिया और सुखमय जीवन की कामना की। मौके पर दल के अन्य साथी भी मौजूद थे।
