कतरास: जूता-चप्पल के गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों की संम्पति जलकर हुआ खाक

कतरास में हो दमकल की व्यवस्था:मोहम्मद शहाबुद्दीन

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp
आग बुझाते दमकलकर्मी एवं स्थानीय युवक

कतरास: धनबाद जिले में अगलगी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की दोपहर तकरीबन साढ़े 12 बजे कतरास थाना अंतर्गत छाताबाद भण्डारीडीह फ़ुटबॉल ग्राउंड के समीप एक जूता-चप्पल की गोदाम में भयंकर आग लग गई। इस अगलगी में करीब 50 लाख रुपए की सम्पति जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि उक्त गोदाम में कोई रहता नहीं था, नहीं तो जालमाल का नुकशान होने से कोई नहीं रोक सकता था। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर रोष थी कि समय पर दमकल की गाड़ी पहुंचती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। दमकल की तीन गाड़ी दोपहर 2:44 बजे पहुंची, तबतक सारे जूते चप्पल जलकर राख हो गए थे। आग कैसे लगी इसकी ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन चश्मदीदों का कहना है कि आग शॉर्टसर्किट के कारण लगी। इधर अगलगी की घटना की जानकारी पाकर गोदाम के मालिक मो नियाज, उनके भाई मो फिरोज व मो फैयाज व उनके सहयोगियों ने जैसे तैसे करके कुछ जूता चप्पल गोदाम से निकालने में कामयाब हो सके। इस बीच आग बेकाबू हो चुकी थी। आग बुझाने में दमकलकर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इभा व रबर का जूता चप्पल होने के कारण बार बार आग भड़क रही थी। दमकल का पानी का प्रेशर नहीं रहने के कारण भी आग बुझाने में दिक्कत आई। गोदाम के मालिक मो नियाज को बदहवास देखा गया। उससे पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इनकार किया। कितनी की समाप्ति जली इस पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं बताया जा सकता है। बदहवास मो नियाज को उसके सहयोगियों ने ढांढस बंधाया। दमकल मंगवाने में समाजसेवी मोहम्मद शहाबुद्दीन का सराहनीय प्रयास रहा। स्थानीय युवक मो मेराज, मो मिंटू,आंनद यादव, राजू, टीपू, दानिश, राजा समेत सैकड़ों युवकों ने भी आग बुझाने में सराहनीय भूमिका निभाई। समाजसेवी मो शहाबुद्दीन ने कहा कि दमकल की गाड़ी 2 घण्टा विलंब से पहुंची। अगर कतरास क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था होती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। उन्होंने ने जिला प्रशासन से तत्काल कतरास में दो दमकल की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने स्थानीय युवकों के प्रयास की सराहना की। आग बुझाने का काम देर शाम तक चलती रही। बताया जाता है कि कल शनिवार को ही ब्रांडेड जूट चप्पल मंगवाया गया था और यानी रविवार को फुटकर दुकानदारों को डिलीवरी करनी थी। उससे पहले यह दुर्घटना हो गई।