Sindri News: एफसीआई के राँगामाटी आवासों में रह रहे लगभग 580 बीसीसीएल कर्मियों ने बेदखली के विरोध में एफसीआई प्रशासनिक भवन पर गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों में रांगामाटी के आर एम के फोर, आर एम एल , आर एम एल टू, आर एम फोर और एस एल टू श्रेणी के आवास में रह रहे बीसीसीएल कर्मी शामिल थे। बीसीसीएल कर्मी जुलूस निकाल कर एफसीआई प्रशासनिक भवन पर पहुंचे और संतोष कुमार पासवान के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। बीसीसीएल कर्मी इस दौरान लगातार नारेबाजी कर रहे थे। हमें वेदखली नही चाहिए, हमें आवास आवंंटन करना होगा।
लगातार दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद एफसीआई के वित्तीय और प्रशासनिक सलाहकार देवदास अधिकारी प्रदर्शन कारियों तक पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने संपदा पदाधिकारी को न्यायाधीश के नाम पर प्रेषित हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र सौंपा। जिसमें आवास से बेदखली के वजाए उन्हें न्यूनतम दर पर आवास आवंटित करने की मांग की।
इस संबंध में एफसीआई सिंदरी प्रबंधन ने महाप्रबंधक कार्यालय में गुरुवार शाम प्रेसवार्ता किया। प्रेसवार्ता में वित्तीय व संपदा अधिकारी देबदास अधिकारी ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन ने 29 जून 2009 को पत्र देकर राँगामाटी क्षेत्र के 582 आवासों को सरेंडर करते हुए खाली बताया था। इस पत्र के जरिए बीसीसीएल प्रबंधन ने बताया था कि 1 जुलाई 2009 से आर एम एल, आर एम फोर और आर एम के फोर आवासों में कोई बीसीसीएल कर्मी अब नहीं रहता है और आवास उनके उपयोग में नहीं है। इसलिए इन आवासों को खाली माना जाए।
प्रदर्शनकारी प्रबंधन से पत्र देकर आवास के लिए करें कोशिश
प्रबंधन व प्रदर्शकारियों के बीच हुई बातचीत में ऐसा माना जा रहा है कि अगर प्रदर्शनकारी प्रबंधन से पत्र देकर आवास आवंटन के लिए कोशिश करें तो एफसीआई प्रबंधन जुलाई 2009 से उन आवासों को आवंटित कर सकता है। इनमें बीसीसीएल द्वारा जून 2009 तक लीज वाले आवास शामिल हो सकते हैं।