Rotary Club Bokaro Launches New Session with Social Initiatives: रक्तदान शिविर, पौधारोपण और चिकित्सकों का सम्मान बना आयोजन का मुख्य आकर्षण
Rotary Club Bokaro Blood Donation Drive: रोटरी क्लब बोकारो ने सत्र 2025-26 की शुरुआत सामाजिक सेवा के संकल्प के साथ की। मंगलवार को क्लब के सदस्यों ने बोकारो जनरल अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कर नए सत्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों और उनके परिवार के लोगों ने कुल 10 यूनिट रक्तदान किया। क्लब के सचिव घनश्याम दास ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है और यह कई जिंदगियों को बचाने में सहायक होता है।
इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में किया गया पौधारोपण
रक्तदान के बाद रोटरी क्लब की ओर से जीजीपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में 50 फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर कॉलेज के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरुहार ने मुख्य अतिथि वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे का स्वागत किया। पौधारोपण कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
डॉक्टर्स डे पर 25 चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
रोटरी क्लब द्वारा Doctors Day के मौके पर 25 चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट चिकित्सा योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित चिकित्सकों में डॉ राजदीप, हरदीप सिंह, अशोक तनेजा, विवेक कक्कड़, डॉ गौरव विशाल, संध्या राज और जसविंदर कौर सहित कई प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।
रोटरी क्लब चास द्वारा भी हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
रोटरी क्लब चास की ओर से सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 25 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ मैथिली ठाकुर ने इसे जीवन का सबसे बड़ा दान बताया। क्लब अध्यक्ष डिंपल कौर ने रक्तदाताओं को ईश्वर तुल्य बताया, जबकि संयोजक डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि यह शिविर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से रक्तदान और सेवा
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स द्वारा बोकारो मॉल के समीप रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 24 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर थैलेसीमिया बच्चों के लिए सेवा के साथ-साथ सामाजिक सहयोग भी देखने को मिला। छात्राओं किमी कुमारी, पीहू कुमारी और सुमन कुमारी को साइकिल और एक ज़रूरतमंद परिवार को व्यवसाय हेतु ठेला दिया गया।