धनबाद : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर लोगों को जागरूक बनाने के लिए जागरूकता रथ सोमवार को सिविल कोर्ट से रवाना होगा। धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।शनिवार को इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि लोगों को जागरूक बनाने ,सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने ,तत्सम प्रवृत्त विभिन्न कानूनों की जानकारी देने के लिए चलंत लोक अदालत सह जागरुकता रथ के द्वारा 30 सितंबर तक जिले के हर कस्बे,मुहल्ले,गांव व ब्लॉक में जाकर लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जाएगी। लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं व कानूनो के प्रति जागरूक बनाया जाएगा उन्हें सचेत किया जाएगा। मौके पर आए समस्याओं का तुरंत समाधान होगा। सोमवार दो सितंबर को जागरुकता रथ एग्यारकुंड ब्लॉक जाएगा।3 सितंबर को पंचमोहली पंचायत,4 सितंबर से 5 सितंबर तक कलिया सोल,6 से 7 सितंबर तक निरसा ब्लॉक 9 से 10 सितंबर तक बलियापुर ब्लाक के विभिन्न पंचायतों,11 से 12 सितंबर तक गोविंदपुर के विभिन्न पंचायतो,13 से 16 सितंबर बाघमारा ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों 17 से 18 सितंबर तक टुंडी ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों,19 सितंबर से 20 सितंबर तक पूर्वी टुंडी ब्लॉक और उसके विभिन्न पंचायतों,21 से 23 सितंबर तक तोपचांची ब्लॉक 24 से लेकर 25 सितंबर तक धनबाद ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों व शहरी क्षेत्रों ,26 से 27 सितंबर तक झरिया ब्लॉक, 28 सितंबर को सिंदरी ब्लॉक, 30 सितंबर को पुटकी ब्लॉक में जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी ,योजनाओं की जानकारी डालसा के पैनल अधिवक्ता,पैरा लीगल वॉलिंटियर न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा दी जाएगी।
Related Posts
धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव के लिए समिति ने जारी की गाइडलाइन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद : बार एसोसिएशन चुनाव के लिए कुल…
चिरकुंडा में बस के धक्के से छात्रा की मौत, विरोध में 6 घंटे तक सड़क जाम
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद : चिरकुंडा राणी सती मंदिर के पास…
कुसुंडा तालाब में तैरता मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp झरिया: गोंन्दुडीह ओपी क्षेत्र के कुसुंडा तालाब मे…