धनबाद : कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर ने आज बैठक कर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के लिए मतदान पदाधिकारियों को शीघ्र अपॉइंटमेंट लेटर जारी करने का निर्देश दिया। इस संबंध में उप विकास आयुक्त के बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के सफल एवं त्रुटि रहित क्रियान्वयन के लिए आगामी 18 अप्रैल से मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शुरू होगा। सभी मतदान पदाधिकारी गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर सके इसलिए उन्हें समय पर सूचित करना आवश्यक है।
लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ मतदान कर्मियों को धनबाद से पाकुड़ भेजा जाना है। इसके लिए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से कर्मियों की मांग की गई है। जैसे ही बीसीसीएल से कर्मियों की सूची मिलेगी, पाकुड़ जाने वाले मतदान कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्रीमती सुनीता तुलस्यान, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री भूतनाथ रजवार, भूमि सुधार रूप समाहर्ता श्री संतोष गुप्ता के अलावा डीडीसी कार्यालय के प्रधान श्री ओम प्रकाश सिंह व कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे।