Tuesday, September 17, 2024
HomeLokSabha Election 2024Loksabha Election 2024: भाजपा उम्मीदवार विधायक ढुल्लू महतो को भाजपा का प्रत्याशी...

Loksabha Election 2024: भाजपा उम्मीदवार विधायक ढुल्लू महतो को भाजपा का प्रत्याशी बनाये जाने पर जनता में है नाराजगी: संतोष सिंह

धनबाद: कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो महतो पर आडे हाथों लेते हुए हुए कहा कि भाजपा द्वारा उन्हें प्रत्याशी बनाये जाने पर जनता में काफी नाराजगी है । धनबाद की जनता ने निवर्तमान सांसद पी एन सिंह के स्वच्छ छवि के कारण उन्हें तीन बार जिताया । इस बार जनता की नाराजगी के कारण ढुल्लू महतो को अपनी हार साफ दिख रही है । भाजपा संगठन का एक एक कार्यकताओ का सहयोग कांग्रेस को मिल रहा है इसी कारण बौखलाहट में वह अपनी ही पार्टी के सांसद और विधायक पर अपराधियों से साठगांठ का आरोप लगा रहे हैं । जिस सांसद और विधायक पर कभी एक केस तक नहीं हुआ उनपर ढुल्लू महतो द्वारा लगाया आरोप भाजपा के लिए खतरे की घंटी है। भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो द्वारा अपने ही पार्टी के सांसद विधायक पर लगाये गए आरोपों पर भाजपा संगठन को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ढुल्लू महतो द्वारा लगाया गया आरोप सही है या गलत। आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि धनबाद की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि स्वच्छ छवि वाली गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह को भारी मतों से जिताएगी और धनबाद को दागी सांसद के दाग से बचाएगी ।जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा पंडित दिन दयाल उपाध्याय जी ने सही कहा है कोई भी दल टिकट देते समय पक्षपातपूर्ण फैसला लेती है और जन भावना का ख्याल नही करती है तो जनता को उस गलत निर्णय को सुधारने का काम करना चाहिए। धनबाद की जनता इस बार भाजपा के निर्णय को सुधार करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023