Loksabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान में छिटपुट घटना को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न

बराकर । पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान में छिटपुट घटना को छोड़ कर मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । इस दौरान प्रातः सात बजे से मतदान आरंभ हुआ और संध्या संपन्न किया गया । सभी बूथों के बाहर केंद्रीय जवान की टुकड़ी बीएसएफ के साथ अन्य केंद्रीय जवान की तैनाती के बीच वोट प्रक्रिया पूरी की गई । इस दौरान पूरे आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के सात विधान सभा क्षेत्र में संध्या पाच बजे तक मतों का प्रतिशत कुछ इस प्रकार रहा । आसनसोल दक्षिण 66.50 प्रतिशत के आसपास आसनसोल उत्तर 67.70 बाराबानी 70.95 जमुडिया 71.19 कुल्टी 68.24 पांडेश्वर 71.26 रानीगंज 71.25 के आसपास आंका गया है । बराकर डीसरगढ रोड़ में मतदान के दौरान दोपहर तीन बजे के बाद बैगुनोया हाई स्कूल के पास के बूथ के समीप भाजपा ओर तृणमूल के सदस्य आपस में भिड़ गए । घटना तब घटित हुआ जब तृणमूल प्रार्थी शत्रुघ्न सिन्हा क्षेत्र का दौरा करने के दौरान बराकर से बैगुनिया होकर निकल रहे थे । तभी तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने जय बंगला का नारा लगाने लगे । तभी उत्तेजित भाजपा कार्यकर्ता भी दूसरी ओर जय श्री राम के नारे लगाने लगे । इस दौरान दोनों दलों की ओर से राजनीति पारा चढ़ने लगा । घटना को उपस्थित पुलिस काबू कर पाने में असफल रही । तब कुछ समय बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच स्थिति को काबू में किया । वही कुल्टी के लाल बाजार स्थित विक्टोरिया इस्ट के 58 और 59 नंबर बूथ पर टीएमसी कार्यकर्ताओ का दल सहसा पहुंच गया । उनके मंसूबों पर भाजपा कर्मियो को संदेह हुआ और उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं के दल का विरोध स्थानीय पार्षद ललन मेहरा ने अपने समर्थकों के साथ किया । इस अवसर पर ललन मेहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय लोगों ने टीएमसी कार्यकर्ताओ को घेर लीया था और यहां से जान बचा कर भाग खड़े हुए ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp