झरिया: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत झरिया में मिशन एयरपोर्ट ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्ततत्वावधान में आगामी 14 अप्रैल रविवार को रन फॉर वोट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल झरिया अंचल अधिकारी से मिला एवं नारायण राम मेजिस्टेड इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया। झरिया अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद ने कहा की इस कार्यक्रम में धनबाद उपायुक्त एवं अन्य उच्च अधिकारी भी भाग लेंगे एवं अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु झरिया के चिल्ड्रेन पार्क से कतरास मोड़ तक हजारों लोग दौड़ लगाएंगे । इस कार्यक्रम में झरिया के लोग नए मतदाता महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र भाग लेंगे। प्रतिनिधिमंडल में ग्रीन लाइफ झरिया के डॉ मनोज सिंह, मिशन एयरपोर्ट के सचिव अनिल जैन, यूथ कॉन्सेप्ट के अखलाक अहमद, नरेंद्र मंडल, अनिल कुमार सिंह, जितेंद्र बरनवाल मौजूद थे।
Related Posts
JHARIA : एमडीओ मोड के विरोध में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बीसीसीएल कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
लोदना एरिया 10 अंतर्गत एनटीएसटी जीनागोरा परियोजना में मंगलवार को बीसीसीएल कर्मियों ने एमडीओ मोड़ के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के बेनर तले प्रबंधन खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन एक साजिश के तहत परियोजना को बंद कर आउट सोर्सिंग कंपनी को सौंपना चाहती है ताकि मोटी कमाई की जा सके
JHARIA | विद्युत विभाग के लापरवाही का शिकार हुए पीड़ित परिवार ने लगाई भाजपा नेत्री से न्याय की गुहार
JHARIA | बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा बीते 8 नवंबर 2021 को पांच लोगों को भुगतना पड़ा था। हाई…
पर्यावरण संरक्षण में बीसीसीएल का असहयोगात्मक रवैया, पौधा देने से किया इंकार, पर्यावरण संरक्षण के नाम पर बीसीसीएल कर रही है धोखा: अखलाक
धनबाद: झरिया देश का सबसे प्रदूषित शहर में शुमार है । वायु प्रदूषण से लोग त्रस्त हैं किन्तु झरिया में…