
LOYABAD | गुरूवार 12 अक्टूबर जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो का लोयाबाद में जोरदार स्वागत हुआ। लोयाबाद के युवाओं ने श्री महतो के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की। उनके पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने श्री महतो को माला पहनाया और जाेरदार नारेबाजी की। इसके पश्चात लोयाबाद पोस्ट ऑफिस के समीप युवाओं सहित स्थानीय लोगों से मिलकर श्री महतो ने वहां के समस्या से अवगत हुए। कार्यक्रम में मनोज महतो, संजय चौहान, रमेश सिंह, रमान्दं प्रसाद, अनवर मुखिया आदि लोग शामिल थे।