
MAHUDA | मुहदा के निवासी भोला सिंह के पोता 15 वां आचार्य चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता शिवम कुमार सिंह को जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो ने बधाई देते उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। रविवार 15 अक्टूबर को भोला सिंह का अावास पहुंचकर श्री महतो विजेता बालक व उनके परिवार से मुलाकात की। श्री महतो ने कहा शिवम ने महज 7 वर्ष के इस कम उम्र ही पूरे देश व बाघमारा विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन किया। श्री महतो ने कहा यह बच्चा क्षेत्र के दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा है। श्री महतो ने कहा हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, केवल उसे उचित प्रशिक्षण देकर तरासने की आवश्यकता है।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें