
BAGHMARA | बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के निचितपुर-2 खोनाठी रथटांड गांव में जनशक्ति दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के अध्यक्ष सूरज महतो मौजूद थे। इससे पूर्व सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने श्री महतो का भव्य स्वागत किया। मौके पर बुजुर्ग महिलाओं का उत्साह देखते हुए बन रहा था। सभी ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपको विधानसभा पहुंचाने के लिए हम हर संभव मेहनत व सहयोग करेंगे। श्री महतो ने वहां मौजूद सभी महिलाओं एवं पुरुषों से कहा मुझे आप लोग सेवा करने का मौका देंगे तो मैं निश्चित तौर पर आप लोगों के विश्वास पर खरा उतरूंगा। श्री महतो ने कहा मैं जनता की सेवा करने के लिए ही राजनीतिक में आया हूं।