
MAHUDA | शुनिवार 4 नवंबर को महुदा राधानगर निवासी अब्दुल कलाम की पुत्री शादी समारोह में जनशक्ति दल अध्यक्ष सूरज महतो शामिल हुए। श्री महतो ने वधू को उज्जवल भविष्य की कामना करते पूरे परिवार को शादी की बधाई दी। इस अवसर पर राधानगर क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने दल के अध्यक्ष श्री महतो से औपचारिक मुलाकात की।