धनबाद : नए वर्ष में मैथन डैम सैलानियों के लिए सजधज कर तैयार हो गया है। मैथन डैम स्थित मिलेनियम पार्क फूल बागान आदि जगहों को सजाया गया है। उद्घाटन नए वर्ष में सोमवार के सुबह करीब 10 बजे डीवीसी मैथन के परियोजना प्रधान अंजनी दुबे करेंगे। मौके पर डीवीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होंगे। उद्घाटन के बाद फूल बागान आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। सैलानी फूल बागान में फूलों की सजावट को अपने कमरे में कैद करेंगे।
MAITHAN : मैथन में फूल बगान का हुआ उद्घाटन
