Saturday, October 5, 2024
HomeधनबादMission-10000 || मिशन दस हजार पौधारोपण के तहत डायट गोविंदपुर में लगाए...

Mission-10000 || मिशन दस हजार पौधारोपण के तहत डायट गोविंदपुर में लगाए गए फलदार पौधे

धनबाद | ग्रीन लाइफ झरिया एवम् यूथ कॉन्सेप्ट के मिशन दस हजार पौधारोपण के तहत गोविंदपुर के शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र डायट में आम, अमरूद, मेहगुनी , शीशम, तेजपता आदि के पौधे लगाए गए । पौधों की रक्षा के लिए बांस से सुरक्षा घेरा बनाया गया। साथ ही परिसर में किचन गार्डन भी बनाया गया है जिसमें सब्जी की खेती की जाएगी । ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह एवम् यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि यहां सैकड़ों वृक्ष लगाने की योजना है, ताकि प्रकृति की गोद में शिक्षकों को प्रशिक्षण मिल सके । जिले के सभी विद्यालय में पौधे लगाए जा रहे है जिसकी सुरक्षा हेतु गेवियन भी लगाने की आवश्यकता है । यदि इन पौधों को वृक्ष बनने तक बचा लिया गया तो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल माना जायेगा । मौके पर ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह, यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद, भूपेंद्र सिंह, डॉ राजेश्वर राय, ओम प्रकाश, मो ताहिर अली, शिव भरत प्रसाद, आदि ने मिलकर पौधे लगाए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments