🎶 Musical Tribute to Mohammed Rafi by MS Musical Group at Dhanbad Railway Auditorium
🎤 Musical Tribute to Mohammed Rafi: भारतीय सिनेमा के सुरों के बेताज बादशाह मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर MS म्यूजिकल ग्रुप, धनबाद द्वारा गुरुवार को धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम “सुरों के कई रंग, मोहम्मद रफी के गीतों के संग” का आयोजन किया गया। यह आयोजन महान गायक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए किया गया, जिसमें रफी साहब के अमर नगमों को कलाकारों ने अपनी आवाज़ों से जीवंत किया।
🌟 दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत युवा समाजसेवी कुंभनाथ सिंह, बियाडा पूर्व अध्यक्ष विजय झा, कांग्रेस नेता अजय दुबे, जनवादी युवा संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष दिलीप सिंह एवं श्वेता किन्नर ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की। उन्होंने मोहम्मद रफी को भारतीय संगीत का ध्रुवतारा बताते हुए उनके गीतों को ‘हर दिल अज़ीज़’ बताया।
🎼 रफी साहब के हर अंदाज़ को दी गई आवाज़
कार्यक्रम में रफी के क्लासिक गीत, भजन, देशभक्ति गीत और रोमांटिक नगमें शामिल रहे। MS म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने इन गानों को बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दिलीप सिंह ने कहा, “रफी जी की आवाज़ में वो जादू है जो हर दौर में ताज़ा लगता है। उनका योगदान अतुलनीय है।”
🙏 आयोजन में सबका रहा महत्वपूर्ण योगदान
कार्यक्रम का शानदार संयोजन शाहिदा कमर, आदिल सोहेब, डॉ. संजय कुमार, मुख्तार खान, शमीम अख्तर और तबरेज खान के सहयोग से संभव हो पाया।
कार्यक्रम का समापन रफी साहब के लोकप्रिय गीत “तुम मुझे यूं भुला न पाओगे” से हुआ, जिसने सभी को भावुक कर दिया।
